जयपुर। राजस्थान के टोंक में झड़प की खबर सामने आई है. जहां एक विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया। घटना के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.
पथराव में तप्दील हुई झड़प
आपको बता दें कि राजस्थान के टोंक में 23 अप्रैल यानी कल दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल तेज चलाने की बात को लेकर विवाद बढ़ा था जिसके बाद विवाद पथरबाजी और लट्ठबाजी में तप्दील हो गई. जानकारी के मुताबिक पथराव और लट्ठबाजी के चलते कई लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है. जिसमें महिला समेत एक पुलिसकर्मी और आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. स्थिति तनावपूर्ण थी हालांकि पुलिसकर्मियों द्वारा नियंत्रण हो गई थी. घटना के उपरान्त घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया.
मालपूरा की थी घटना
बता दें कि घटना टोंक के मालपुरा कस्बे की है. मिली जानकारी के अनुसार मालपुरा कस्बे की पुरानी तहसील के करीब दो समुदायों के बीच मोटरसाइकिल तेज चलाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी अचानक पत्थरबाजी और लठबाजी में तप्दील हो गया.
भारी पुलिसबल किया गया था तैनात
हड़कंप की सूचना के बाद पुलिस फाॅर्स मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। रिपोर्ट के मुताबिक महिला, एक पुलिसकर्मी और अन्य लोगों के घायल हुए लोगों को इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा देखा गया