Monday, November 25, 2024

राजस्थान: अर्थ डे पर राजस्थान को मिली सौगात, प्रदेश में बनेंगे तीन नए वन्यजीव संरक्षण रिजर्व

जयपुर। पृथ्वी दिवस 2023 पर, राजस्थान के वन विभाग ने तीन नए संरक्षण भंडारों की घोषणा की जो राजस्थान के दुर्लभ और लुप्तप्राय वन्यजीवों की रक्षा करेंगे।

राजस्थान को मिली सौगात

आपको बता दें कि 23 अप्रैल यानी कल अर्थ डे के अवसर पर राजस्थान के वन विभाग ने तीन नए संरक्षण भंडारों की घोषणा की जो राजस्थान के दुर्लभ और लुप्तप्राय वन्यजीवों की रक्षा करेंगे। ये तीन नए वन्यजीव संरक्षण रिजर्व बारां में सोरसन, जोधपुर में खिचन और भीलवाड़ा में हमीरगढ़ हैं। राजस्थान वन विभाग ने इन नए परिवर्तनों के साथ संरक्षण बार को काफी ऊंचा रखा है। बता दें कि बारां में सोरसन में घास का मैदान ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के लिए एक सुरक्षित घर होगा, एक ऐसी प्रजाति जो विलुप्त होने के कगार पर है।

खिचन होगा सुरक्षित घर

हर साल, जोधपुर में खिचन, हजारों प्रवासी डेमोसेले सारसों की मेजबानी करता है। अब कंजरवेशन रिजर्व का टैग मिलने से देश के इस हिस्से में सर्दियों में आने वाले इन पक्षियों के लिए खिचन सुरक्षित घर होगा। खिचन डेमोइसेल क्रेन के लिए भारत का पहला संरक्षण रिजर्व भी है।. जब क्षेत्रों को संरक्षण क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया जाता है, तो किसी भी विकासात्मक परियोजना के लिए वन संरक्षण अधिनियम, 1990 के अनुसार मंजूरी प्राप्त करना अनिवार्य हो जाता है।

प्रदेश में अब तक 26 वन्यजीव संरक्षण

इन तीन नए वन्यजीव के साथ, अब राजस्थान में 26 वन्यजीव संरक्षण रिजर्व हैं। टोंक में बीसलपुर संरक्षण रिजर्व, बीकानेर में जोदबीड गढ़वाला बीकानेर संरक्षण रिजर्व, झुंझुनू में खेतड़ी बंस्याल संरक्षण रिजर्व और पाली में जवाई बांध तेंदुआ संरक्षण रिजर्व कुछ प्रसिद्ध संरक्षण भंडार हैं।

Ad Image
Latest news
Related news