Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: अब 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक ही स्थान पर कर सकेंगे भक्तजन

जयपुर। राजस्थान के झुंझुन को एक नई सौगात मिलने जा रही है. झुंझुनूं शहर से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर कालेरा का बास में 12 ज्योतिर्लिंगों का मंदिर एक साथ बनाया जाएगा।

देश के नक्शे के सामान दिखेगा यह मंदिर

आपको बता कि राजस्थान के झुंझुन में द्वादश ज्योतिर्लिंग बनने जा रहा है. यानी 12 ज्योतिर्लिंग एक साथ बनाए जाएंगे। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह भारत के नक्शे के आकर का होगा। इस मंदिर में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ ही आराध्य माता वैष्णो देवी का भी दर्शन भक्तजन कर सकेंगे। की दूसरी विशेषता यह होगी कि अलग-अलग राज्यों में स्थापित ज्योतिर्लिंग को विभिन्न रंगों से दर्शाया जाएगा। वहीं माता वैष्णव के साथ गणेश द्वार और बजरंग बली के मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मंदिर 17 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। इस मंदिर की एक और सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस मंदिर के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण दिशा में समुन्दर भी बनाया जाएगा। वहीं मंदिर का पूरा नक्शा तैयार कर लिया गया है.

इस क्रम से होंगे ज्योतिर्लिंग

इस मंदिर में भक्जनो को सबसे पहले तमिलनाडु के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे उसके उपरांत त्र्यंबकेश्वर व धृष्णेश्वर, महाराष्ट्र के भीमाशंकर, आंधप्रदेश के मल्लिकार्जुन और गुजरात के सोमनाथ समेत नागेश्वर धाम के दर्शन होंगे. उसके बाद उत्तरप्रदेश के काशी विश्वनाथ, झारखण्ड के बैजनाथ धाम, मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर और हिमाचल प्रदेश के केदारनाथ के दर्शन भक्तजन कर सकेंगे।

श्मशान घाट पार्क का किया जाएगा निर्माण

बता दें कि इस मंदिर परिसर में नंदीशाला, अतिथि भवन, शिव-शक्ति पार्क, श्मशान घाट पार्क समेत पंडितों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार श्मशान घात पार्क का निर्माण 18 हजार से ज्यादा स्क्वायर फीट में किया जाएगा। मंदिर में जाने से पहले भक्तों को समुंदर पर बने पुल को पार करना होगा। वहीं यहां पर जड़ीबूटी वाला पार्क भी निर्माण किया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news