Sunday, November 24, 2024

राजस्थान: अलवर में सफाई कर्मचारियों ने किया हड़ताल, सड़कों पर मचा हड़कंप

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिलें में सफाईकर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. नगरपालिका पर इक्कट्ठा होकर सभी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सफाई कर्मचारी ने किया झाड़ू डाउन हड़ताल

आपको बता दें कि अलवर के खेलाड़ी कस्बे में सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू डाउन हड़ताल शुरू कर दिया है. सभी कर्मचारी नगरपालिका पर इक्कठा होने के बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. जिसके चलते कस्बे की सफाई व्यवस्था बत्तर हो गई है. जगह-जगह कचरे के ढेर पड़े हुए हैं. दरअसल 13184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती निकाली है जिसको लेकर भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण पदत्ति लागू करने का सफाई कर्मचारियों की तरफ से विरोध किया जा रहा है. इसी बात पर नाराज होते हुए कर्मचारियों इ झाड़ू डाउन हड़ताल करने का फैसला लिया, वहीं हड़ताल करते हुए कर्मचारी-हमारी मांगे पूरी करों के नारे लगते हुए नजर आ रहे है.

यूनियन अध्यक्ष ने दी जानकारी

बता दें कि यूनियन अध्यक्ष संजय ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका कि जेसीबी से कचरे के लगे बड़े कचरे की ढेर को उठवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डोर पर कचरा नहीं जाए साथ ही शहर में गंदगी नहीं फैले इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे। संजय ने कहा कि ऑफिस के एक-दो कर्मचारी को फील्ड पर भेजा जाएगा। वहीं ईओ नगरपालिका खेड़ली, तेजराम मीणा ने बयान देते हुए कहा कि ऑल नगरपाकलिक फील्ड के सफाई कर्मचारी द्वारा हड़ताल की जा रही है. यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम हड़ताल जारी रखेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news