जयपुर। राजस्थानवासियों को केंद्र सरकार एक नई सौगात देने जा रही है. श्रीगंगानगर में शुक्रवार से प्रसार भारती रेडियो नियमित रूप से प्रासारण किया जाएगा।
प्रसार भारती रेडियो का होगा प्रासारण
आपको बता दें कि 28 अप्रैल यानी शुक्रवार के दिन से प्रसार भारती रेडियो का प्रासारण किया जाएगा। इसे श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में स्थापित किया जाएगा। जिसके बाद एफएम रेडियो की 100.1 मेगा हर्टज फ्रिक्वेंसी पर विविध भारती व जयपुर केंद्र के समाचार व गीत-संगीत के अलावा मनोरंजन के कई अन्य कार्यक्रम नियमित रूप से सुनाई देंगे।
पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को शुक्रवार सुबह 11 बजे देश के कुल 91 एफएम प्रसारण केंद्रों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इसमें श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर समेत सूरतगढ़ तथा हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ व भादरा सहित राजस्थान राज्य के कुल 92 केंद्र शामिल हैं। चारों केंद्रों के अलावा राज्य के सुजानगढ़ (चुरू) व खाजूवाला (बीकानेर) एफ प्रसारण केंद्र भी सूरतगढ़ कलस्टर में हैं। तकनीकी अधिकारियों के अनुसार जयपुर व विविध भारती से जुड़े इस 100.1 मेगा हर्टज पर सुनाई देने वाले एफएम अनुप्रसारण केंद्र के क्षेत्र में करीब 15 से 20 किमी दायरे प्रसार भारती की गूंज सुनाई देगी।
कल से होगा शुरू
सूरतगढ़ कलस्टर में शामिल श्रीकरणपुर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ , भादरा, सुजानगढ़, खाजूवाला के साथ राज्य के 12 समेत देश के कुल 91 एफएम केंद्रों से 28 अप्रैल को प्रसारण शुरू होगा। विधिवत उद्घाटन के बाद रोजाना अनुप्रसारण सुनने को मिलेगा। अनुप्रसारण की समय-अवधि की सूचना जल्द आने की आशंका है।