Thursday, September 19, 2024

राजस्थान: वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने कोटा आ सकते है पीएम मोदी

कोटा: दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटा आ सकते हैं। इसको लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेल प्रशासन की ओर से वंदे भारत ट्रेन का दिल्ली-मुम्बई मार्ग पर कोटा होते हुए कई बार ट्रायल किया जा चुका है। अब ट्रेन के शुरू होने की संभावना देखते हुए कोटा में ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का दौरा प्रस्तावित है। रेल प्रशासन से प्रस्तावित दौरे को लेकर को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों को पत्र भेजकर तैयारी करने का आग्रह किया है।

160 किमी के रफ्तार से दौड़ेगी
एडीआरएम मनोज जैन ने बताया कि कोटा रेल मंडल देशभर का पहला रेल मंडल बनने जा रहा है,जहां पर 160 की स्पीड का रेलवे ट्रैक कमीशन हो रहा ह। इस बार कोटा रेल मंडल में वंदे भारत के नए ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल होगा। नए ब्रेकिंग सिस्टम को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑगेर्नाइजेशन (RDSO) और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने विकसित किया है.इस सिस्टम की चेकिंग के लिए पांच मई के आसपास वंदे भारत का नया रैक आएगा। इसके तहत अगले कई दिनों तक ब्रेकिंग सिस्टम की चेकिंग की जाएगी। कोटा मंडल के सवाई माधोपुर से नागदा सेक्शन के बीच के ट्रैक को हाई स्पीड ट्रायल के लिए पहले भी जाना जाता रहा है। यहां पर लंबे समय से कई ट्रेनों की जांच होती रही है। यहां पर ट्रायल सफल होने के बाद आने वाले दिनों में इस ब्रेकिंग सिस्टम को वंदे भारत ट्रेन में लगाया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news