जयपुर: राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलटे तेज लग रही थी। लेकिन अब इसको लेकर राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है।
रंधावा ने कहा कि अगर सभी ओर से मांग आती है तो राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। रंधावा ने यह बात विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात करने के बाद कही।
मंत्रियों का फीडबैक ले रहे हैं रंधावा
राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल के सवाल पर उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर सभी कहेंगे तो मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे, लेकिन मेरे ख्याल में अभी हमारा ऐसा कोई योजना नहीं है। इससे पहले रंधावा ने मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। उन्होंने कहा कि वह मंत्रियों से फीडबैक ले रहे हैं और उनसे पार्टी संगठन को मजबूत करने को कह रहे हैं। वहीं रंधावा ने कहा कि मैंने मंत्रियों से कहा है केवल ऐसा ही नहीं होना चाहिए कि आप सरकार के लिए काम कर रहे हो। आपको साथ-साथ संगठन के लिए भी काम करना चाहिए।