Sunday, November 3, 2024

राजस्थान: अव्यवस्थाओं पर उखड़ी वसुंधरा,DM से कहा- ये क्या हाल बना रखा है

झालावाड़: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आज से 5 दिन का दौरा झालावाड़ है. आज राजे हेलीकॉप्टर के जरिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई पट्टी पर पहुंची राजे के पहुचते बारिश शुरू हो गया और हल्की बारिश के बीच जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और
सभी जनप्रतिनिधियों ने राजे का स्वागत किया। बारिश के बीच राजे ने DM से कोलोना हवाई पट्टी के बारे में चर्चा की और वहां के अव्यवस्थाओं को देख कर ख़ासी नाराज़ हुई. उन्होंने कलेक्टर भारती दीक्षित से कहा कि ये क्या हाल बना रखा है इसका,कुछ करते क्यों नहीं.

अव्यवस्था देख नाराज हुई वसुंधरा

गौरतलब है कि राजे ने हेलिकॉप्टर से उतरते ही सीधे हवाई पट्टी के लाउंज में पहुँची जहां धूल जमी हुई थी.वीआईपी लाउंज भी बेहद गंदा था.उसका गेट टूट कर अलग रखा हुआ था.यात्रियों के लिए बनी सुविधायें भी ख़राब थी.उनके दरवाज़े टूटे हुए थे. पेंट्री में भी धूल जमी हुई थी. लाउंज के शीशे टूटे हुए थे, सभी एसी ख़राब थे. पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी.यह सब देख कर राजे नाराज़ हुई. कलक्टर ने उन्हें बताया कि यह हवाई पट्टी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन है. कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हवाई पट्टी की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करें.

गौरतलब है कि झालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पर 3300 मीटर लंबा रन वे बन रहा है. सिर्फ़ डामर की एक लहर होना बाक़ी है. इसके बाद यहाँ बड़े विमान भी उतर सकेंगे.सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी बड़े से बड़े हवाई अड्डे के लिए 3300 मीटर का रन वे पर्याप्त है, जो यहाँ मौजूद है। राजे कुछ देर रुकने के बाद कोलोना हवाई पट्टी से डाकबंगला पहुंची, वहां सभी अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों पर चर्चा कर रही है. साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर रहीं हैं.

Ad Image
Latest news
Related news