जयपुर: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होने में करीब 7 महीनें ही महीने शेष है। इसको लेकर अब राजनीतिक पार्टियां हर कोशिश कर रही है, जिससे वह राजस्थान की सत्ता पर काबिज हो सके।
राजस्थान की राजनीति को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं।
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान
जननायक जनता पार्टी राजस्थान में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है। जेजेपी नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि राजस्थान में में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्राउंड लेवल पर तैयारी भी कर रही है। चौटाला ने कहा कि हरियाणा में हमारा भाजपा के साथ गठबंधन है यह राजस्थान में भी जारी रहेगा और यहां साथ मिलकर चुनाव लड़ा जायेगा। उन्होने कहा कि यह निर्णय हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है।
इतने सीटों पर मजबूत दावेदारी
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी राजस्थान में 25 से 28 सीटों पर मजबूत दावेदारी है और राजस्थान से हमारा पुराना नाता है। इसको लेकर हम आमजन के साथ खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में वो कोई पहली बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनसे पिता अजय सिंह चौटाला राजस्थान के 2 अलग-अलग विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।
तेजाजी मंदिर में पुस्कालय बनाने की घोषणा की
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को राजस्थान के नागौर जिले में तेजाणा लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। वीर तेजाजी मंदिर के साथ ही जहां मंदिर वहां पुस्तकालय थीम पर बनी तेजाणा लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के लिए चौटाला नागौर पहुंचे थे। इस दौरान चौटाला ने कहा कि उनके दादा चौधरी देवीलाल का सपना था कि हर देवालय में पुस्तकालय होना चाहिए। इस दौरान चौटाला ने चेन्नई में बने तेजाजी मंदिर में भी पुस्कालय बनाने की घोषणा की।