जयपुर: देश में इस साल चुनाव का दौर चल रहा है और इसी बीच कांग्रेस ने एक नया मुद्दा उछाल दिया दिया है। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा का चुनाव है जिसे लेकर कोंग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा में कांग्रेस ने तमाम वादे किए है लेकिन एक वादा अब तूल पकड़ता दिख रहा है। कांग्रेस ने अपने जारी घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करेंगे। इस मुद्दे पर अब जम कर राजनीति हो रही है। अब इसको लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने भी बड़ा संकेत से दिए हैं।
राजस्थान में भी बजरंग दल पर लगेगा बैन
कर्नाटक चुनाव से उठा बजरंग दल का मुद्दा अब राजस्थान पहुंच गया है। आपको बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा का चुनाव है। इस मुद्दे को लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि आपराधिक कृत्यों में शामिल हैं बजरंग दल के कार्यकर्ता। जय श्री राम के नारे लगाकर करते है अपराध। ऐसे लोगो पर हम कार्रवाई करेंगे। साथ ही मेघवाल ने यह भी संकेत दिए कि वह केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के बाद राजस्थान सरकार इसपर फैसला लेगी।