जयपुर। अजमेर में एक रूह कपाने वाली घटना सामने आई है. जिसमे एक मां ने बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि बेटी ने पति के साथ रहने को मना किया था इस वजह से महिला ने इस घटना को अंजाम दिया।
अजमेर में छाया सन्नाटा
दरअसल पुलिस को 29 अप्रैल को एक जानकारी मिली। उन्हें जानकारी मिली कि 21 वर्षीय सोनू बेग का शव मानपुरा जंगल के एक कुएं में मिला था। इससे पहले 27 अप्रैल को सोनू के पिता अली मोहम्मद ने बेटी के लापता होने की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह मवेशी लेकर निकली थी लेकिन वह घर वापस नहीं आई.
पुलिस ने तप्तीश के दिए निर्देश
एसएचओ कुमार ने कहा कि एसपी अजमेर चूना राम जाट ने हत्या की जांच के लिए एक टीम गठित की है। पुलिस ने पाया कि सोनू ने बाल विवाह किया था और वयस्क होने के बाद उसने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसकी मां शांति बेगम जो 57 वर्षीय है उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन सोनू अपनी बात पर अटल रही.
शांति ने उगला सच
शांति से काफी पूछताछ करने के बाद उन्होंने पुलिस के सामने कबूल किया कि 26 अप्रैल को उसने अपने बेटे हनीफ बेग (39) की मदद से सोनू की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था। उसने सोनू की चप्पल कुएं के बाहर रख दी ताकि लगे कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि शांति ने अपने घर का सारा खून भी साफ किया।
बुधवार को हुई गिरफ्तारी
श्रीनगर प्रखंड के जिलवारा गांव में कुल्हाड़ी से बेटी की हत्या करने के आरोप में बुधवार को एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला इस बात से नाराज थी कि उसकी बेटी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया था।