Friday, November 22, 2024

राजस्थान: आगामी विधानसभा चुनाव पर तैयारियां तेज, लाभकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचने की हो रही कोशिश

जयपुर। विधानसभा के चुनावों के बाद से राज्य सरकार ने अब प्रदेश में लाभकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इसलिए, पिंकसिटी के मतदाताओं को भी सबसे बेहतर ढंग से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने सीधे 80 हजार लोगों के घरों तक लाभ पहुंचाने के लिए उनके लिए तैयारी की है।

वॉटर प्रोजेक्ट हुए तैयार

आपको बता दें कि 10 करोड़ रुपये के तीन पेयजल प्रोजेक्टों का निर्माण करके ब्रह्मपुरी, आमेर क्षेत्र के लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। इस हफ्ते से ही ब्रह्मपुरी, गोविंद नगर, जयसिंहपुरा खोर और आमेर के 80,000 से अधिक लोगों को पर्याप्त मात्रा में बीसलपुर के पानी का आवागमन होगा।

जलदाय मंत्री ने दी सूचना

जलदाय मंत्री महेश जोशी इन सभी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करना चाहते थे मगर अब उद्घाटन करके प्रोजेक्ट्स की शुरुआत नहीं की जाएगी। बिना उद्घाटन किए ही प्रोजेक्ट शुरू होने की जानकारी मिली है. उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि जनता को पेयजल के लिए घबराना नहीं चाहिए। इसलिए इस हफ्ते से सभी परियोजना से पानी की सप्लाई शुरू कर देनी चाहिए। जलदाय मंत्री महेश जोशी हवामहल विधानसभा क्षेत्र से हैं.

क्या हैं प्रोजेक्ट ?

ब्रह्मपुरी पंप हाउस परिसर में 20 लाख लीटर की क्षमता वाली पानी की टंकी का प्रोजेक्ट है जिसके लिए 2.50 करोड़ रूपए की कुल लागत आएगी। इस प्रजेक्ट से तकरीबन 50 हजार लोगों को लाभ मिल सकेगा। वहीं ब्रह्मापुरी पंप हाउस परिसर में 20 लाख लीटर की क्षमता रखने वाली पानी की टंकी का प्रोजेक्ट है. जिसमे कुल लागत 3 करोड़ रूपए की होगी। इस प्रोजेक्ट से तक़रीबन 25 हजार लोगों को लाभ मिल सकेगा।

Ad Image
Latest news
Related news