हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में 14 साल की नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुए अपहरण के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने किशोरी की तलाश के लिए जिले भर में 10-12 टीमों का गठन कर दिया है। पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है। मामला जिले के पीलीबंगा का है।
डबली बजाकर बाजार बंद करवाया
पीलीबंगा के डबली पठान गांव में हुई किडनैपिंग का आरोपी सलमान सहित उसके दोस्तों पर लगाया गया है। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि सलमान नाबालिग लड़की को कार में जबरन बैठाकर फरार हो गया। विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने डबली बाजार बंद करवा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने अपहरण करने वाले लोगों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग भी की है।
नाबालिग की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस द्वारा गठित टीम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित कई संदिग्ध स्थानों पर अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश भी दे रही है। वहीं पीलीबंगा थाने में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। क्षेत्र के सभी सीसीटीवी खंगालें जा रहे हैं। पीलीबंगा, हनुमानगढ़, सुरतगढ़ फोरलेन सड़क को पुलिस ने बंद करते हुए रास्ता डायवर्ट कर दिया है। वहीं लोग अब गोलूवाला सड़क मार्ग से होकर हनुमानगढ़ को निकल रहें हैं।