जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब सक्रिय मोड में आ गई है. जहां एक तरफ 10 मई को प्रधानमंत्री मोदी के राजस्थान आगमन की खबर है. वहीं दूसरी तरफ PM द्वारा श्रीगंगानगर के मेडिकल कॉलेज की जानकारी प्राप्त हुई है.
मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम 10 मई को वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। जिसके लिए मेडिकल कॉलेज में तैयारियां शुरू हो गई हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल डा. बीएल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई को होने वाले इस कार्यक्रम के संबंध शनिवार को जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, पीएमओ केएस कामरा समेत राजकुमार गौड़ पहुंचे। इसके अतिरिक्त जयपुर से मेडिकल एजुकेशन के शासन सचिव टी रविकांत ने वर्चुअल माध्यम से सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेज टीम समेत जिला प्रशासन के साथ बैठक ली. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 10 मई को सिरोही से ही वर्चुअल कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से श्रीगंगानगर में स्थित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे।
सोमवार को रखी गई मीटिंग
बता दें की 8 मई को प्रमुख शासन द्वारा एक मीटिंग रखी गई है जो वर्चुअल माध्यम से संभव होगी। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम में अथितियों को बुलाया जाएगा साथ ही कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा होगी।
पिछले साल होना था लोकार्पण
दरअसल इस कॉलेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा पिछले साल ही संभव होना था मगर करवा चौथ के चलते इस कार्यक्रम को टाल दिया गया. जिसके बाद भाजपाई ने इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को न्यौता दिया लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी अनुमति नहीं मिली। अब 10 मई को प्रधानमंत्री राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं, इसलिए इस कॉलेज के उद्घाटन के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। हालांकि इस कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। यह जान लेना महत्वपूर्ण है कि इस कॉलेज के निर्माण के लिए लगभग 365 करोड़ खर्च किए गए हैं। इसमें 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और लगभग 40 प्रतिशत राज्य सरकार का हिस्सा है।