Friday, November 22, 2024

राजस्थान: ‘द केरल स्टोरी’ को प्रसारित करने पर व्यक्ति के साथ दुष्कर्म

जयपुर। हाल ही में रिलीज हुई एक फिल्म द केरल स्टोरी सच्ची घटना पर आधारित होने पर काफी सुर्खियों में हैं. एक तरफ ऑडियंस इसी खूब पसंद कर रही है तो दूसरी तरफ इस मूवी को ट्रोल भी किया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान में शनिवार रात को एक घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति यह फिल्म देखकर घर लौट रहा होता है तभी बीच रास्ते में तीन लोगों द्वारा उसे शारीरिक पीड़ा पहुंचाई जाती है.

फिल्म देखने के बाद व्यक्ति पर चलाए लात और घूसे

आपको बता दें कि द केरल स्टोरी मई में रिलीज हुई एक ऐसी फिल्म है जो काफी सुर्खियां बटोर रही है. मूवी को लेकर राजस्थान में घटित हुई एक घटना सामने आई है. जिसमे एक व्यक्ति को बुरी तरफ से मारा-पीटा जाता है, क्योंकि वह द केरल स्टोरी मूवी को देखने के बाद अपने वट्सअप पर लोगों से मूवी देखने का आग्रह करता है जिसमे वह खासतौर पर महिलाओं से अपील करता है. इसी को लेकर उस व्यक्ति पर तीन लोगों द्वारा हमला किया जाता है.

पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) डेरावर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि “पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात घर लौट रहा था, जब उसे तीन लोगों ने रोका, जिन्होंने उस पर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर फिल्म की प्रशंसा करके अपने समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया।” पुलिस ने कहा कि आगे के जांच चल रही है.

फिल्म सुर्खियों में

जानकारी के अनुसार पिछले साल नवम्बर में फिल्म का टीज़र रिलीज हुआ था. टीज़र रिलीज होते ही विवाद खड़ा हो गया. फिल्म का केंद्र बिन्दु 32,000 महिलाओं का इस्लाम में धर्मांतरण और कट्टरपंथी होना है। यह विवाद का एक मुख्य कारण है. यह फिल्म शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे कैसे कट्टरपंथी इस्लामिक मौलवियों द्वारा कथित तौर पर हिंदू और ईसाई महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। यह फिल्म बताती है कि कैसे इन महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया गया और बाद में इस्लाम से लड़ने के कारण उन्हें अफगानिस्तान, यमन और सीरिया भज दिया जाता है.

Ad Image
Latest news
Related news