Sunday, November 3, 2024

PM मोदी 10 मई को राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे। जिसके बाद PM सिरोही जिले के अबू रोड पर जनसभा रैली को संबोधित करेंगे।

PM पधारेंगे राजस्थान

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मई यानी बुधवार को राजस्थान में आकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 5,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभांरभ करेंगे। वहीं राजधानी जयपुर में बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सिरोही में पीएम मोदी रैली को भी संबोधित करेंगे।

इन क्षेत्रों पर रहेगा फोकस

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए जाने वाले परियोजनाओं का फोकस कनेक्टिविटी को मजबूत करना होगा। वहीं सड़क और रेलवे कार्यों को जोड़ने से माल और सेवाओं की आवाजाही में सुविधा होगी, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक सुधार होगा। क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान की जाएगी।

उदयपुर में होगा डेवलपमेंट

परियोजनाओं में, पीएम राजसमंद और उदयपुर में दो-लेन की सड़क निर्माण परियोजनाओं और उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे। वह गेज परिवर्तन परियोजना और राजसमंद में नाथद्वारा शहर तक एक नई लाइन की स्थापना के लिए आधारशिला भी रखेंगे।

तीन नेशनल हाईवे का होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री तीन नेशनल हाईवे का इनॉग्रेशन करेंगे, जिसमे- एनएच-48 के 114 किलोमीटर लंबे छह लेन उदयपुर से शामलाजी खंड, एनएच-25 के बार-बिलारा-जोधपुर खंड के पेव्ड शोल्डर के साथ 110 किलोमीटर लंबे चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण और 47 किलोमीटर लंबी दो लेन की पक्की सड़क के साथ NH 58E का शोल्डर सेक्शन शामिल है.

दोनों पार्टियां कर रहीं संघर्ष

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मई को राजस्थान का दौरा किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ 9 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज प्रदेश दौरे पर हैं. दोनों ही पार्टियों द्वारा जमीनी तौर पर चुनाव को लेकर रणनीतियां बनाई जा जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी समय से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर रहे है वहीं बीजेपी भी पीछे नहीं हट रही.

Ad Image
Latest news
Related news