जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने मुंबई दौरे पर पुणे पहुंचे। सीएम यहां मृद्ध पुणे स्थित भारती विद्यापीठ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और मेडिकल कॉलेज भवन के विस्तार का शिलान्यास भी किया। सीएम गहलोत ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
पीएम मोदी और अमित शाह पर किया तंज
महाराष्ट्र के पुणे में अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं तब से नरेंद्र मोदी, अमित शाह चुनावी मोड में ही रहते हैं, चाहे फिर वह नगर निगम के चुनाव हों या कोई अन्य चुनाव। राज्य में 8 महिने बाद चुनाव होंगे, वे कर्नाटक से अभी आए हैं और अभी से ही चुनाव में लग गए। वह सरकारी कार्यक्रम था और प्रोटोकॉल के तहत वहां गया था। मेरे सामने उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो नहीं कहनी चाहिए थीं। पीएम ने सरकारी कार्यक्रम को ही राजनीति का अड्डा बना लिया है।
पायलट-गहलोत झगड़े पर पीएम ने कसा था तंज
इससे पहले राजस्थान के आबूरोड में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम गहलोत और पायलट के बीच जारी खींचतान पर कटाक्ष करते कहा कि यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है, जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों और विधायकों को अपने मुख्यमंत्री पर भी भरोसा नहीं है। पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति का परिणाम राजस्थान को भी उठाना पड़ रहा है। आप पिछले पांच वर्षों से राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई का भद्दा रूप देख रहे हैं।