जयपुर: राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। बारिश के बाद अब सूरज की तीखी धूप अपना असर दिखाने लगी है। तापमान बढ़ने के साथ लू का भी खतरा बढ़ गया है। कई जगह का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले 15 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुचनें के भी आसार हैं।
मौसम ने बदला करवट
मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी और इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में अप्रैल महीने के अंत और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया था। लोगों को मई के पहले सप्ताह में रात को कूलर और पंखा बंद करना पड़ा था। रात को पंखे की हवा में भी ठंड का एहसास होने लगा था। इस वजह इस बार कूलर और पंखा का बिजनेस करने वालों के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है। जिससे व्यवसायिओं को काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ा। मौसम में हो रहे बदलाव से अब कूलर और पंखा का बिजनेस करने वालो को थोड़ा राहत मिलेगा।
तापमान 47 डिग्री पार रहने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार लगभग 15 दिनों तक तापमान बढ़ोतरी होगी और तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। तापमान की बढ़ोतरी के साथ ही 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। गर्म हवा से लू का खतरा भी पैदा हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिना छाता लिए घर से बाहर न निकलें। तापमान में बढ़ोतरी को देखते हुए बुजुर्ग और बच्चों को विशेष ध्यान देना होगा। उन्हें घर से बाहर निकलने से पहले भरपूर पानी पीने की सलाह दी गई है। इसके अलावा अन्य पेय पदार्थों जैसे की जूस का ज्यादा सेवन करने कहा गया है।
लू से बचने के लिए करें ये उपाय
1- तेज धूप और गर्म हवाओं में निकलने से बचें।
2- यदि किसी कारण तेज गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़े तो नींबू पानी या इलेक्ट्रॉल पीकर निकलें।
3- शरीर में फ्लूइड की मात्रा को पूरा करने के लिए सिर्फ ताजे पानी पर निर्भर ना रहें। बल्कि ठंडा दूध और नारियल पानी जैसे देशी पेय जरूर पिएं।
4- सोडा, कोल्ड ड्रिंक, कॉफी और चाय से जितना हो सके दूर रहें। ये शरीर में पानी की मात्रा को कम करने काम करती है। इससे लू लगने की आशंका बढ़ जाती है।
5- धूप में निकलने से पहले कॉटन के कपड़े पहनें और फुल बाजू के कपड़े पहनें।
6- धूप से बचाव के लिए छाते का उपयोग करें. सिर को तौलिया से ठंडे या हैट पहनें।
7- नाक और मुंह के हिस्से को मास्क से कवर रखें या फिर रुमाल बांधकर रखें।
8- गमछा, तौलिया या सूती स्कार्फ से अपने कान जरूर कवर करके रखें। कान ढंके रहने पर शरीर का तापमान नियंत्रित रखने में मदद मिलती है।
9- पानी की बोतल साथ लेकर चलें और प्यास को बर्दाश्त ना करें।
10- कभी भी भूखे पेट धूप में या गर्म हवाओं में न जाएं।