जयपुर: 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट पर राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले पर भाजपा फ्रंट फुट पर खलेने की तैयारी कर रही है। राजस्थान चुनाव में इसे मुद्दा बनाने से भाजपा चुकने वाली है। हाई कोर्ट ने 15 साल पुरानी जयपुर बम ब्लास्ट को लेकर सभी 4 दोषियों को राहत दी थी। जिसको लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशान साधते हुए कहा था कि राजस्थान सरकार आरोपियों को सजा दिलाने में असमर्थ रही है, कोर्ट में सबूत पेश नहीं कर पाई।
भाजपा ने दिया नारा
वहीं अब इसको लेकर भाजपा राजस्थान सरकार पर काफी हमलावर नज़र आ रही है। बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियों जारी किया है, जिसका नाम The Rajasthan Story दिया है, जिसमें कहा गया “जयपुर हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं” इसके साथ ही बीजेपी ने हाई कोर्ट में कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी को लेकर भी सवाल खड़े किए है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार की कमोजर पैरवी के कारण जयपुर सीरीयल बम लास्ट के चारों दोषी रिहा हुए। इसी के साथ बीजेपी ने #इंसाफमांगेराजस्थान का कैपेन भी चलाया है।
राजस्थान सरकार को घेरने की कोशिश
भाजपा के द्वारा जारी किया गया यह वीडियो 1:53 सेकेंड का है। जिसमें साल 2008 में जयपुर में लगातार हुए सीरीयल बमलास्ट की भयावता को दर्शाया गया है। साथ ही जारी हुए वीडियों में एक पीड़िता के जरिए घटना की वीभत्सना को बताया गया। साथ ही राजस्थान सरकार की न्याय के प्रति उदासीनता को लेकर आरोप लगाया कि सरकार को 2008 में जयपुर में हुए सीरीयल बमलास्ट में मारे गए लोगों को न्याय की बजाय सरकार आंतकियों को बचा रही है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष है और कहीं ना कहीं बम ब्लास्ट मामले में भाजपा राजस्थान सरकार को घेरने की कोशिश में है।