जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) की ओर से सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 21 मई को जयपुर और अजमेर जिला मुख्यालयों पर होंगे। परीक्षा की लिए तैयारियां की जा रही हैं। यह परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे के बीच करवाई जाएगी। वहीं आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी आज 14 मई से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर परीक्षा हेतु जिला आवंटन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वहीं भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर डाउनलोड होंगे।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
जिन अभ्यर्थियों ने सहायक अभियंता भर्ती के लिए आवेदन की किया है वें अपना एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और बर्थ डेट डालकर डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही एसएसओ पोर्टल के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
सहायक अभियंता के इतने पदों पर हो रही भर्ती
आरपीएससी द्वारा स्वायत्त शासन विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के 41 पदों के लिए होने वाली भर्ती में राजस्थान का सामान्य ज्ञान, कला, संस्कृति, इतिहास-भूगोल और सिविल अभियांत्रिकी की नॉलेज होना जरुरी है। साथ ही हिंदी और राजस्थानी भाषा का भी समझ होना जरुरी है।
अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सभी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या अनुपस्थिति में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।