जयपुर: हाल ही में रिलीज़ हुई ‘द केरला स्टोरी’ लोगों को काफी पसंद आ रही है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रही है। भाजपा नेताओं ने इस फिल्म का जमकर समर्थन किया है। वहीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज विधायक वासुदेव देवनानी की ओर से दिखाई जा रही ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को देखने जयपुर रोड स्थित सिनेमा हाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ‘द केरला स्टोरी’ यह कोई फिल्म नहीं बल्कि जनता की फीलिंग है। कुछ लोग भारतीय संस्कृति को खराब कर रहे हैं। लव जिहाद और धर्मांतरण के नाम पर देश की बहू-बेटियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
कर्नाटक का असर राजस्थान में नहीं
उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म पूरी सत्यता पर आधारित है। 3200 बेटियां केरल से गायब हुई हैं। यह बहुत ही चिंताजनक बात है। हमारे आस – पास आगे ऐसा ना हो उसे लेकर इस फिल्म के माध्यम से जागृत किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होनें कहा कि कर्नाटक के चुनाव का असर राजस्थान और देश में नहीं पड़ेगा।
मुंगेरीलाल के सपने देख रही कांग्रेस
ऐसे में कांग्रेस को ध्रुवीकरण को लेकर ज्ञान नहीं देना चाहिए। वह अपने गिरेबान में झांककर देखें कि ध्रुवीकरण कौन कर रहा है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार वापस रिपीट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देख रही है, राहत कैंप के माध्यम से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बिजली फ्री के नाम पर फ्यूल चार्ज की बढ़ोतरी करना यह दर्शाता है कि सरकार जनता को कितना फायदा पहुंचा रही है।
कांग्रेस अपने पुराने वादों को ध्यान रखें कितने पूरे किए हैं। वहीं सचिन पायलट पर भी उन्होंने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता है और कांग्रेस में ही संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अपना विमान तो उड़ा लिया। लेकिन वह कांग्रेस पर क्रैश होगा या धरती पर, यह आने वाला समय बताएगा।