जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट बीते 15 मई को जन संघर्ष यात्रा संपन्न किया था और यात्रा पूर्ण होने के पश्चात् पायलट ने जयपुर के ऐतिहासिक झारखंड महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की।
प्रदेश की जनता के लिए किया प्रार्थना
पायलट ने ट्वीट कर लिखा की जनसंघर्ष यात्रा संपन्न होने के बाद कल जयपुर के ऐतिहासिक झारखंड महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं जनता की सुख-समृद्धि व उन्नति के लिए प्रार्थना की।
दरअसल पायलट ने अपने ही सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर कार्रवाई ना करने को लेकर 11 मई से 15 मई तक जन संघर्ष यात्रा निकला था। उनके इस यात्रा में जनता का काफी समर्थन देखने को मिला और उस पूरी यात्रा के दौरान लोगो का हुजूम भी था। पायलट की यह पांच दिनों का यात्रा कल 15 मई को जयपुर में समाप्त हुआ।
15 दिन का दिया अल्टीमेटम
पायलट ने जयपुर में जनता को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर हमलावर हो गए और खुली चुनौती दे डाली। पायलट ने कहा की अगर हमारी मांगों को इस महीने के अंत तक नहीं मांगी गई तो हम पूरे राजस्थान में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। पायलट को अपनी इस यात्रा में मिले अपार जनसमर्थन से उनका हौसला काफी बुलंद दिखा और उनके तेवर में भी काफी बदलाव देखने को मिला।