जैसलमेर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अत्याचारों व प्रताड़ना से परेशान होकर भारत आ रहे, हिंदू पाक विस्थापितों के आशियानों पर कुछ दिन पहले सीएम अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में बुलडोजर चलाकर आशियाना को उजाड़ गया। यह मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि उसके बाद अब जैसलमेर में भी जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद यूआईटी सहायक अभियंता की अगुवाई में कच्चे-पक्के आशियानो बुलडोजर चलाया गया है। जिसके बाद से ही कलेक्टर टीना डाबी को विरोध का सामना करना पड रहा है।
लोगों का विरोध भी नहीं आया काम
जैसलमेर के नगर विकास न्यास ने अमरसागर पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को हुई। इस कार्रवाई में ट्रैक्टर, जेसीबी व पुलिस का बड़ा अमला मौजूद रहा। अमर सागर पंचायत की कई बीघा जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के दौरान लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी में उनकी एक भी नहीं चली और कार्रवाई जारी रहा। जैसलमेर यूआईटी ने कच्चे-पक्के सभी अतिक्रमण को तोड़़ा। गौरतलब है कि अमर सागर सरपंच ने जिला कलेक्टर और यूआईटी को कई बार शिकायत की थी कि उनकी जमीन पर लोग आकर अतिक्रमण कर रहे हैं। बेशकीमती जमीन खराब हो रही है। जैसलमेर शहर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर अमर सागर ग्राम पंचायत है। इस गांव की आबादी भूमि कम है खाली पड़ी जमीन पर पिछले दिनों से अवैध खनन चल रहा था। इसके साथ ही अतिक्रमण के कारण जमीन पर कब्जे करने शुरू कर दिए।
हम जाए तो जाए कहां
सबसे ज्यादा अतिक्रमण पाकिस्तान से आए भील जाति के हिंदू विस्थापितों के हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम पाकिस्तान में अत्याचारों व शोषण से बचने के लिए हम अपने देश आए थे। लेकिन अब हमें यहां पर भी चैन से नहीं रहने देंगे तो हम कहां जाएंगे। यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि अमर सागर पंचायत समिति के सरपंच के द्वारा की गई शिकायत के बाद सरकारी जमीन से अतिक्रमण किए गए। उसके बाद फिर ने कब्जे करते हैं। इसलिए अतिक्रमण को मंगलवार को हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद लोगों में आक्रोश है।