जयपुर: बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं का परिणाम कुछ देर में जारी होगा। विद्यार्थी दोपहर 12 बजे अपना रिजल्ट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ व https://rajshaladarpan.nic.in/ पर चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 8वीं परिणाम 2023 के समय की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा, 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 17 मई 2023 को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है। आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षा विभाग हर वर्ष 8वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। पिछले वर्ष यानी 2022 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था। 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे जिसमें 94.97 फीसदी बालक तथा 96.30 फीसदी बालिकाएं पास हुईं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराता है।