Sunday, September 15, 2024

राजस्थान SET2023 के रिजल्ट की हुई घोषणा, जानिए क्या रहा परिणाम ?

जयपुर। राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 2023 के परिणामों का एलान कर दिया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने ऑनलाइन परिणाम की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 26 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी।

क्या रहा परिणाम ?

आपको बता दें कि पहले कल यानी 17 मई को राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। जिसकी आधिकारिक उत्तर कुंजी 31 मार्च 2023 को जारी की गई थी। अब 18 मई 2023 को एसईटी परीक्षा का अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इस प्रकार, परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है।

कुल इतने विधार्थी हुए पास

जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में कुल 109796 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया हैं. अगर पास होने वाले बच्चों के प्रतिशत की बात की जाए तो सिर्फ 6.56 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए हैं. उम्मीदवार गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बासवाड़ा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ggtu.ac.in/ पर जाकर अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Related news