Sunday, November 3, 2024

राजस्थान: योजना भवन मामले में बोले खाचरियावास- भुगतने होंगे परिणाम…

जयपुर। योजना भवन में करोड़ों रूपए मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सख्ती दिखते हुए कहा कि ‘मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान पुलिस ने नकदी जब्द कर ली है और किसी को नहीं बख्शेगी।

राजनीतिक विषय बना भवन

दरअसल जयपुर स्थित योजना भवन के आईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में बंद अलमारी में 2.31 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी और एक किलो सोना बरामद किया गया है. इस नकदी में अधिकतर 500 और 2000 के नोट बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के लिए टीम का गठन हो गया है. इस विषय को राजनीतिक पार्टी बीजेपी भी जोर-शोर से उठाती दिखाई दे रही है. वहीं इस मामले में राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी कार्रवाई की बात कही है.

मंत्री खाचरियावास ने दिखाई सख्ती

प्रताप सिंह मंत्री खाचरियावास ने कहा कि मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है और किसी को नहीं बख्शेगी. अगर कोई गलत कर रहा है, चाहे केंद्र में हो या राजस्थान सरकार में, उसे परिणाम भुगतने होंगे.’ इससे पूर्व शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने प्रेस कॉनफेरेन्स कर के बताया था कि योजना भवन के आईटी विभाग के बेसमेंट में दो अलमारियां रखी थी. उनमें से सोने के बिस्किट और नकद धन बरामद हुए थे.

क्या था पूरा मामला ?

आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के योजना भवन के IT डिपाटमेंट से एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ है. जिसमें अधिक मात्रा में सोना और धन मिला है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, एडीजी क्राइम दिनेश, डीजीपी उमेश मिश्रा ने बीती रात को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी ही इस मामले की जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार दो अलमारियों की चाबी कर्मचारियों को साफ करने के लिए काफी समय से नहीं मिल रही थी. जब पुलिस को बुलाकर अलमारियों को खोला गया तो एक आलमारी में फाइलें मिलीं। वहीं दूसरी अलमारी में लैपटॉप बैग और एक ट्रॉली बैग मिला। जब बैग को खोला गया तो बड़ी मात्रा में सोना और पैसा मिला। योजना भवन में कई डिपार्टमेंट संचालित होते हैं लेकिन यह पैसा किस डिपार्टमेंट के अफसर या कार्मिक ने अलमारी में छिपाई है, ये देर रात को नहीं पता चला. और वो इसलिए क्योंकि कोई भी जिमेदारी लेने को राजी नहीं था. इसपर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ समेत नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा।

Ad Image
Latest news
Related news