Sunday, November 3, 2024

Rajasthan News: CM गहलोत ने कहा- नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करें

जयपुर: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर हुए विवाद पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। वहीं अब इस मामले पर राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का बयान भी सामने आया है। मंगलवार को सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना उचित होगा।

राजनीति ना हो

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, “माननीय राष्ट्रपति ही देश के संवैधानिक प्रधान होते हैं। अतः संविधान के सम्मान, सदाचार व सदनों की मर्यादा के अनुरूप नये संसद भवन का उद्घाटन उन्हीं के द्वारा किया जाना उचित होगा।”

देश की छवि होगी घूमिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को साझा करते हुए सीएम गहलोत ने लिखा, “यदि इस प्रकार के कार्यों को भी राजनीतिक लाभ, प्रचार व श्रेय लेने की प्रवृत्ति की भेंट चढ़ाया गया तो यह वैश्विक स्तर पर देश की छवि को धूमिल करेगा।

Ad Image
Latest news
Related news