जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गर्मी का सितम आज थोड़ा कम हुआ है। जयपुर के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे सूरज की लगातार तीखे तेवर और गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
कई इलाकों में आंधी और बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव हो गया है। जिसे 26 मई तक रहने की संभावना है। इसकी ऊंचाई वाले इलाकों जैसे लद्दाख आदि में बर्फबारी की आशंका है, तो वहीं राजस्थान में आंधी-तूफान और बारिश या ओलावृष्टि हो सकती है। इस सिस्टम का असर 24 मई को ही दिखने लगा है। जयपुर में बारिश हो रही है। वहीं इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब-पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। इसकी टर्फ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजरेगी। इसका असर राजस्थान पर भी पड़ेगा।