Friday, November 22, 2024

राजस्थान: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे आज CM गहलोत और पायलट से दिल्ली में करेंगे मुलाकात

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 29 मई को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन से दिल्ली में अलग- अलग मुलाकात करेंगे।

सीएम गहलोत और पायलट खड़गे से करेंगे मुलाकात

आपको बता दें कि कांग्रेस अब दो गुट में बट चुकी है. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हाल ही में सचिन पायलट को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि यह सब भ्रम फैलाया जा रहा लेकिन आंखों देखी बातों को भला कैसे झुटलाया जा सकता है. फिर चाहे वह पूर्व डिप्टी द्वारा सीएम अशोक गहलोत सरकार से नाराज होकर जयपुर स्मारक पर एक दिन का अनशन करना हो या अजमेर से जयपुर तक गहलोत सरकार गुट खिलाफ पदयात्रा करनी हो. या फिर पायलट द्वारा कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को अल्टीमेटम देना हो. जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत और विधायक सचिन पायलट 29 मई यानी आज दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

पायलट ने नहीं दिया कोई अल्टीमेटम- रंधावा

बता दें कि पदयात्रा के बाद 45 वर्षीय पायलट ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को अल्टीमेटम दिया है कि अगर राज्य सरकार से की गई तीन मांगों को इस महीने के अंत तक नहीं माना गया तो वे राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे. पायलट ने अपनी मांगों में से एक के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. जबकि कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उन्हें राजयव्यापी विरोध के लिए कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है.

लड़ाई को नियंत्रण किया जा सकता है- रंधवा

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी एक घर की तरह होती है जहां लोगों की अलग-अलग राय होती है और झगड़े भी होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के भीतर कोई लड़ाई है तो उसे नियंत्रित किया जाएगा। दरअसल राजस्थान में इस साल चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेता दो दलों के दिग्गजों से मिलेंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि खड़गे कर्नाटक में सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार को एक साथ लाने में सफल रहे और पार्टी अब उसी फॉर्मूले को राजस्थान में आजमाना चाहती है। पिछले महीने पायलट ने भाजपा के कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अपनी ही सरकार से कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन किया था। कांग्रेस द्वारा उन्हें चेतावनी जारी किए जाने के बावजूद, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने जयपुर के शहीद स्मारक में अपना दिन भर का अनशन किया।

Ad Image
Latest news
Related news