Saturday, November 9, 2024

Rajasthan Election: गहलोत-पायलट सुलह पर बोले भीम आर्मी प्रमुख, दलित अत्याचार का परिणाम चुनाव में दिखेगा

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। नेताओं का राजस्थान दौरा जारी है उसी सिलसिले में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आज जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। चंद्रशेखर आजाद सामाजिक न्याय सम्मेलन की विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए जोधपुर आए हैं।

दलितों के साथ हो रहा अन्याय

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर आजाद ने स्पष्ट किया कि राजस्थान में सचिन और अशोक गहलोत के बीच में भले ही सुलह हो गई हो, इसका असर उन पर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को फायदा नुकसान नहीं है। कांग्रेस शासनकाल में राजस्थान में दलितों पर बहुत अन्याय हुआ है। उन्होंने बीते दिन अशोक मेघवाल के टंकी पर चढ़कर अन्याय के खिलाफ अपनी बात रखने का जिक्र करते हुए कहा कि दो साल से परिवार अपने घर को छोड़ दूसरी जगह रह रहा है। लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार दलितों को लेकर क्या सोच रख रही है। उन्होंने आगामी चुनाव में राजस्थान में आजाद समाज पार्टी के चुनाव लड़ने की बात कही है।

देश की बेटियों को घसीटा जा रहा है

देश में बेटियों के साथ हो रहे व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का दमनकारी चेहरा उजागर हुआ है। एक तरफ सरकार संसद के उद्घाटन में व्यस्त है तो दूसरी ओर देश की बेटियों को सड़कों पर घसीटा गया। इसके आगामी दिनों में भयानक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों पर महिला शोषण में हमेशा आगे रहने का आरोप लगाया है।

Ad Image
Latest news
Related news