Friday, November 22, 2024

Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट में हुई सुलह, तीन मांगों पर सहमति बनी या आंदोलन होगा ?

जयपुर: सोमवार 29 मई को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर हाईलेवल बैठक के बाद गहलोत-पायलट में सुलह की खबर सामने आई। इसका खुलासा खुद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर रात मीडिया से बातचीत करते हुए दी। वेणुगोपाल के साथ सचिन पायलट और अशोक गहलोत मौजूद थे। वहीं कांग्रेस आलाकमान की तरफ से कहा गया कि कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोनों नेताओं के साथ उतरेगी। लेकिन इससे अलग एक बात साफ नहीं हो पाई कि आखिरकार पायलट की उन तीन मांगों का क्या हुआ जो उन्होंने जयपुर में 15 मई को किया था। क्या इसपर सहमति बन गई है या नहीं। इसका जबाब तो अब पायलट ही दे सकते है।

पायलट का अल्टीमेटम हुआ खत्म

आज 30 मई है और सचिन पायलट का दिया हुआ अल्टीमेटम आज ख़त्म हो गया। लेकिन जब दोनों नेताओं के बीच सुलह की खबर सामने आ रही है तो कई लोगो के दिमाग में यह सवाल उठ रहे है कि क्या पायलट अब पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे या नहीं। आलाकमान के साथ हुई बैठक में क्या पायलट की बातों को मान लिया गया है या नहीं और अगर नहीं माना गया है तो पायलट अब तक चुप क्यों है ? क्या सचिन पायलट गहलोत की चाल में फंस गए है। इसका जबाबा तो अभी मिलना मुश्किल है। लेकिन अब सचिन पायलट के अगले कदम का इंतजार करना पड़ेगा। क्योकिं कल हुई बैठक के बाद से उनका कोई जबाब सामने नहीं आया है।

15 दिन का दिया था अल्टीमेटम

पायलट भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ 11 मई से 15 मई तक अजमेर से जयपुर के बीच 5 दिनों की जान संघर्ष यात्रा निकला था। यात्रा की समाप्ति पर जयपुर में उन्होंने सरकार के सामने तीन मांग रखी थी और कहा था कि अगर इस महीने के अंत तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उसके बाद पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करूंगा।

Ad Image
Latest news
Related news