Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी का आज राजस्थान दौरा, पुष्कर में करेंगे पूजा

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने शेष है। इसको लेकर भाजपा काफी एक्टिव नजर आ रही है। एक महीने के अंदर राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा दौरा है। पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान की हृदय स्थली अजमेर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर और सरोवर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम है। पुष्कर से लेकर अजमेर तक जगह-जगह पीएम मोदी का स्वागत किया जायेगा। इसके लिए बीजेपी के नेता कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं।
अजमेर की कायड़ स्थली पर होने वाली बड़ी जनसभा में पीएम मोदी अपनी केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे और विकाश का रोड मैप भी दिखाएंगे। साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी घेरने में कोई कोर कस्र नहीं छोड़ेंगे। पीएम मोदी अपनी दोस्त गहलोत और सचिन पायलट के बिच चल रहे घमासान भी तंज जरूर कर सकते है।

पीएम का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी आज 31 मई को अपने राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। यहां पर करीब साढ़े 3 घंटे उनका कार्यक्रम है। पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम ये है –
1- पीएम मोदी 2 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिये भरेंगे उड़ान।
2- पीएम करीब 3 बजे अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
3- यहां से वह पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
4- इसके बाद वह अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
5- शाम करीब 6:30 बजे पीएम मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news