Monday, November 25, 2024

Rajasthan News: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगो को किया जा रहा जागरूक, इसके उपयोग से होती है लाखों की मौत

जयपुर: आज पूरा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मना रहा है। लोगो को इसके के प्रति जागरूक करने के लिए तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत 25 से 31 मई तक विश्व तंबाकू दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसका आज आखिरी दिन है।

लोगो को किया गया जागरूक

तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के जरिये लोगों को जागरूक किया गया। प्रभारी क्रियान्वयन स्कूलों में जाकर तंबाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर युवा पीढ़ी को तंबाकू मुक्त रखा जा सके इसके लिए उन्हें जागरूक क्या गया। वहीं इसको लेकर संयोजक चौधरी ने बताया कि जोधपुर के 16 लाख लोग प्रतिदिन पान मसाला, गुटका वाले तंबाकू जनित उत्पादों का उपभोग कर तीन करोड़ रूपये प्रतिदिन खर्च करते हैं। वहीं प्रतिमाह 90 करोड़ और प्रतिवर्ष 1100 करोड़ रुपए का तंबाकू खा जाते हैं। इन आंकड़ों में 10 से 15 साल वाले युवाओं को भी जोड़ दिया जाए तो यह खर्च करीब दो गुना हो जाता है। इससे मौत के आंकड़े भी ज्यादा बढ़ जाते हैं।

तंबाकू के उपयोग से होती है लाखों की मौत

तंबाकू उत्पादों के उपभोग से प्रतिवर्ष 80 लाख लोगों की मौत हो जाती है। वहीं भारत में प्रतिवर्ष करीब 15 लाख लोगों की मौत होती है। जबकि राजस्थान में प्रतिवर्ष करीब 80 हजार लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। वहीं अगर बात करें राजस्थान की तो यहां पर प्रतिदिन 220 लोगों की तंबाकू का सेवन करने से तंबाकू से होने वाली बिमारियों के कारण मौत की आगोश में चले जाते हैं। राज्य सरकार के साथ भी एडवोकेसी की जा रही है कि तंबाकू उत्पादों को बंद करें या फिर शराब की तरह निर्धारित दुकानों के लाइसेंस जारी किए जाए। ताकि युवा पीढ़ी को तंबाकू उत्पादों से दूर रखा जा सके। तंबाकू के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।

Ad Image
Latest news
Related news