अजमेर: राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक है पार्टियां अब चुनावी मैदान में उतर गई है। वहीं भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर है। पीएम मोदी कशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे , जहां पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद पीएम पुष्कर पहुंचे जहां उन्होंने जगत पिता ब्रम्हा जी पूजा-अर्चना की। उसके बाद वह अजमेर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
9 साल देशसेवा, सुशासन और गरीबों का रहा
पीएम मोदी ने अपना भाषण वीर तेजाजी, भगवान देवनारायण जी, डिग्गी कल्याण जी, देवधाम जोधपुरियां, मोड़ा गणेश जी, माता शाकंभरी, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, मीरा और विजय सिंह पथिक का जिक्र कर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में ब्रह्मा जी का एक अलग ही स्थान है। बीजेपी के 9 साल देशसेवा के रहे हैं, सुशासन के रहे हैं और गरीबों की बेहतरी के लिए रहे है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वन रैंक पैंशन के नाम पर हमारे सैनिकों के साथ विश्वासघात किया। बीजेपी ने सैनिकों को एरियर भी दिया है। वन रैंक वन पेंशन की मदद से सैनिकों के परिवारों के पास 65 हजार करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं।
यहाँ से प्रदेश की कुल 40-42 विधानसभा सीटों को प्रभावित करने की तैयारी है। आपको बता दें कि यहां से प्रदेश की 8 लोकसभा की सीटों पर भी प्रभाव डालने की कोशिश है। पीएम की अजमेर में हो रही जनसभा को चुनावी माना जा रहा है। क्योंकि, चुनाव बेहद करीब आ चुका है। ऐसे में भाजपा के कार्यकार्ताओं में जोश भरने को लेकर देखा जा रहा है। इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।