जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से आंधी और बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. राज्य के कई हिस्सों में सुबह से ही आंधी और बारिश शुरू हो गई जो लगातार 2 घंटे तक जारी रही.
आज का मौसम
आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर से तेज आंधी के साथ बारिश ने राज्य में कहर बरपाया है. मौसम विभाग के अनुसार जून महीने के पहले ही दिन बारिश और आंधी ने तापमान को कम कर दिया है. प्रदेश में गुरूवार को सुबह से शुरू हुई बारिश लगातार 2 घंटे तक जारी रही. मौसम विभाग ने कहा कि आज कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि बारिश के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में 105 साल बाद इतनी वर्षा हुई है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने चूरू, सीकर, मगौर, राजधानी जयपुर, दौसा, झुंझुनू, अलवर, टोंक जिलों में बादल गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान सीकर, दौसा, जयपुर, अलवर जिलों में कहीं- कहीं ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना है.
105 साल बाद प्रदेश में इतनी बरसात
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि भीषण गर्मी वाले मई महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. इसकी वजह प्रदेश में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ है. उन्होंने कहा कि मई के महीने में 13.6 मिलीमीटर की बरसात होती है लेकिन इस वर्ष 62.4 मिलीमीटर पानी बरसा। उन्होंने कहा कि राज्य में 358 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. इस बार सबसे ज्यादा बारिश सीकर जिले में हुई वहीं बांसवाड़ा जिला जहां सबसे अधिक बरसात होती है वहां सबसे कम बारिश हुई. मई के महिने में बारिश का औसत 4.7मिमी है जो इस वर्ष बढ़कर 7.8 मिमी हो गई.
क्लाइमेट वेरियबिलिटी बताया रीजन
मौसम विभाग के कहा कि इससे पहले साल 1917 में मई के महीने में 71.9 मिमी की बरसात दर्ज की गई थी. मौसम वैज्ञानिकों ने इसे क्लाइमेट चेंज के बजाए क्लाइमेट वेरियबिलिटी बताया है.