जयपुर: कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार समाप्त हो चूका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान जयपुर स्थित शिक्षा अंकुल के प्रशानिक भवन में परीक्षा के नतीजे घोषित किए।
इतना प्रतिशत रहा परिणाम
RBSE के इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90.49 % विद्यार्थी पास हुए। एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 91.31 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 89.78 प्रतिशत रहा। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 66 हजार 300 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनका रिजल्ट शुक्रवार 2 जून को घोषित किया गया।
कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले परीक्षार्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद वह होमपेज पर रिजल्ट संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर छात्र मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4: इसके बाद छात्र की कंप्यूटर स्क्रीन पर 10वीं क्लास का रिजल्ट आ जाएगा।
स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें।