Sunday, November 3, 2024

Odisha Train Accident: सीएम गहलोत और पायलट ने कोरोमंडल रेल हादसे पर जताया दुःख, 200 से ज्यादा लोगों की गई जान

जयपुर: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात एक भीषण ट्रेन हादसे में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 900 से अधिक यात्री इस दुर्घटना में घायल हैं। जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई नेताओं ने गहरा दुःख जाहिर किया है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
सीएम गहलोत ने ट्ववीट कर लिखा कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। भगवान जगन्नाथ सभी की रक्षा करें।

पायलट बोलें ये खबर हृदय विदारक है

सचिन पायलट ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर किया कि ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे में कई लोगों के प्राण गंवाने एवं घायल होने की खबर हृदयविदारक एवं दुःखद है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कोरोमंडल एक्सप्रेस हुई दुर्घटना का शिकार

रेलवे के एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हावड़ा की ओर जा रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहानगर बाजार में पटरी से उतर गए। पटरी से उतरे इसके डिब्बे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से जा टकराई। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गई। तीनों ट्रेनों के डिब्बों के पटरी से उतरने पर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं दुर्घटना के बाद राहत बचाव कार्य जारी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज सुबह दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

Ad Image
Latest news
Related news