Friday, November 22, 2024

Rajasthan Weather Update: IMD ने अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश की चेतवानी जारी की, अरब सागर से उठेगा तूफान

जयपुर: मानसून की सुगबुगाहट के बीच मौसम अपना दिन-प्रतिदिन करवट बदल रहा है। वहीं जयपुर में मंगलवार सुबह से ही गर्मी का असर रहा। दोपहर को भी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस से लोग परेशान रहे। तेज धूप ने दिनभर लोगों को खूब सताया, लेकिन शाम 5 बजते ही मौसम पलटना शुरू हुआ। आसमान में बादल छाए और कुछ ही देर में तेज हवा चलने लगी। करीब 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के साथ-साथ मिट्टी उड़ने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हुई। अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी शहर में धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं।

दो दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन आंधी-बारिश की स्थिति रह सकती है। वहीं जोधपुर में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। इसके बाद डेढ़ घंटे तक मेघ बरसे। श्रीगंगानगर में दोपहर में तेज अंधड़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सीकर, दौसा, जयपुर, बाड़मेर, नागौर, झुंझुनूं सहित कई अन्य जिलों में अंधड़ आया।

अरब सागर में तूफान की आशंका

इस साल मानसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मानसून जून के दूसरे हफ्ते में केरल पहुंचेगा। विभाग का कहना है कि अरब सागर में सोमवार सुबह से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई गई है।

Ad Image
Latest news
Related news