जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक जबरन लड़की को उठाकर अपने साथ ले गया और जंगल में आग जलाकर सात फेरे ले लिए। इस दौरान जब लड़की शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो उसे गोद में उठाकर बदमाश ने फेरे पूरे कर लिए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति शुरू हो गई है।
महिला आयोग ने उठाया सख्त कदम
वहीं इस मामले पर राजस्थान राज्य महिला आयोग में संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने इस संबंध में जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर सात दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि सगाई तोड़ने पर युवक ने युवती को अगवा कर गोद में उठाकर जबरन सात फेरे लिए, मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव में सगाई टूटने से नाराज युवक ने युवती का अपहरण किया था और युवती को गोद में उठाकर फिर घास में आग लगा दी, उसके साथ जबरन सात फेरे लिया, इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। लड़की के परिजनों और अन्य लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया था कि सांखला से युवती का पुष्पेंद्र सिंह और उसके साथियों ने एक जून को घर के पास से अगवा किया और सुनसान जगह पर उसके साथ जबरन फेरे लेते हुए वीडियो भी वायरल किया। दरअसल युवती की सगाई पुष्पेंद्र से हुई थी लेकिन युवती के परिजनों ने सगाई तोड़कर कहीं और कर दी जिससे पुष्पेंद्र नाराज था।