जयपुर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की 60 दिनों की नहरबंदी अब खत्म हो चुकी है. इस नहरबंदी से राजस्थान के कई जिले प्रभावित थे. जानकारी के अनुसार बीकानेर शहर में शोभासर से जुड़े क्षेत्रों में नियमित जल पुर्तगी गुरुवार से शुरू कर दी गई है। वहीं बीछवाल झील से जुड़े क्षेत्रों में शुक्रवार से नियमित जलपूर्ति होगी।
जलदाय विभाग ने दी जानकारी
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि नहरबंदी से जिले के दो शहर और 535 गांव प्रभावित रहे हैं. इन गांवों में पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो लेवल कमेटियां बनाई गई हैं. इस कमेटी में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और बीट कांस्टेबल को शामिल किया गया है. उपखण्ड स्तर पर भी रेपिड रेसपोंस टीमों का गठन किया गया है. इनमें उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में नियमित रूप से पेयजल उपलब्धता और वितरण पर निगरानी रखी गई है।
535 गांव में जल की थी समस्या
प्रबंधक राजेश पुरोहित ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुदाई के आसपास पेयजल योजनाओं पर नए सेवा नलकूपों का निर्माण किया गया। इससे नहरबंदी के दौरान भी लगातार पानी प्राप्त होता रहा। इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी अतिरिक्त सेवा नलकूप बनाए गए, जो नहरबंदी के दौरान उपयोगी साबित हुए। पेयजल सप्लाई के दौरान अंतिम बिंदु तक पानी पहुंचे, इसके लिए सप्लाई के दौरान विद्युत कटौती की गई। इसके बावजूद पेयजल नहीं पहुंच सकने वाले स्थानों पर टैंकर से जलापूर्ति की गई। टैंकर की दरें निर्धारित की गई और इन पर नियमित नजर रखी गई.