जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 11 जून को दौसा पहुंचेंगे जिसके लिए भारी मात्रा में उनके समर्थ उनका इंतजार कर रहे है. दरअसल 11 जून को विधायक पायलट के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम दौसा पहुंचकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
11 जून को दौसा जाएंगे पायलट
आपको बता दें कि पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद सचिन पायलट दौसा के गुर्जर छात्रावास पहुंचकर पिता राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पायलट 11 जून को ही दौसा पहुंचकर पार्टी को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का गहलोत गुट इस बात को इंकार कर अफवाह बता रहा है. जबकि दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख से मुलाकात करने के बाद पायलट द्वारा दिए गए अल्टीमेटम पर कोई बात न करने पर पायलट ने नाराजगी जाहिर की थी. बता दें कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उनकी मांगे दिए गए समय में पूरी नहीं होती तो वो कुछ बड़ा ऐलान कर सकते है.
11 तारीख से क्या है वास्ता ?
आपको बता दें कि पायलट ने जयपुर स्मारक पर पायलट ने 11 अप्रैल को एक दिन के लिए गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन किया था वहीं 11 मई को अजमेर से जयपुर तक जनसंघर्ष यात्रा निकाली थी और अब 11 मई को खबर आ रही है वह पार्टी को लेकर एक बड़ा ऐलान कर सकते है. पायलट हमेशा 11 तारीख को ही कुछ बड़ा ऐलान करते है. जानकारी के मुताबिक हर साल सचिन पायलट अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा में एक विशाल कार्यक्रम करते हैं. बता दें कि भंडाना में जिस जगह पायलट के पिता का एक्सीडेंट हुआ था उसी जगह उनकी याद में राजेश पायलट की प्रतिमा भी लगाई गई थी. हर वर्ष लोग यहां आकर अपने नेता को श्रद्धांजलि देते हैं. पायलट की 11 तारीख के विषय को लेकर कयास यही लगाए जा रहा है कि इस बार 11 तारीख को पायलट पार्टी को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते है. ऐसे में अब देखना होगा कि पायलट कल क्या घोषण करेंगे?