Friday, November 22, 2024

राजस्थान: प्रदेश में दिखेगा बिपारजाॅय चक्रवाती तूफान का असर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में बहुत जल्द प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार बिपारजॉय अभी पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है और अब उत्तर की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि 15 जून से चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान पर दिखाई देगा जिसके चलते बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो जाएगा।

राजस्थान में बिपरजॉय का असर

प्रायः सभी राज्यों में मौसम सूखा हो गया है, जिससे गर्मी अब अधिक दिखने लगी है, लेकिन कुछ स्थानों पर अगले दो दिनों तक हल्की आंधी और बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसी बीच, राजस्थान पर बहुत तीव्र तूफान बिपारजाॅय का असर हो सकता है, जो 15 जून से दिखाई दे सकता है। वर्तमान में, बिपारजाॅय पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर है और पिछले कुछ घंटों में 7 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। सवेरे 8.30 बजे तक गोवा से करीब 700 किमी, पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में मुंबई से 620 किमी., पोरबंदर से 600 और करांची से 910 किमी दक्षिण में स्थित है. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान ढीले-ढीले और गंभीर होने की संभावना है और उत्तर-पूर्व की दिशा में बढ़ती हुई है। इसके बाद अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ती हुई संभावना है।

15 जून को बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बिपारजॉय का राजस्थान पर भी असर दिखाई देगा। इसी कड़ी में 15 जून से राजस्थान के कुछ भागों में अच्छी बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर बारिश और हवा चल सकता है. इसके बाद ही बताया जा सकेगा कि मानसून की एंट्री कब होगी।

5 दिन तक छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में करीब पांच दिन तक बादल छाए रहेंगे वहीं तापमान 42 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है. 14 और 15 जून की बात करें तो दोपहर के समय तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई जा रही है.

Ad Image
Latest news
Related news