जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार अपना रुख बदल सकता है. मौसम विभाग ने 11 जून को प्रदेश के 4 जिलों में कुछ घंटों में बारिश होने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं श्रीगंगानगर की बात करें तो पिछले दिन शनिवार शाम को बारिश हुई थी.
आज का मौसम
आपको बता दें कि राजस्थान में मौसम एक बार फिर अपना मिजाज बदल सकता हैं. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. श्रीगंगानगर में 10 जून शाम को बरसात हुई थी. बता दें कि भरतपुर में बारिश और अंधड़ के बाद एक होटल की दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में देर रात आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है। हनुमानगढ़ के डबलीराठान में तेज तूफानी अंधड़ से विद्युत वितरण निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तूफानी हवा से बिजली के लगभग तीन सौ पोल टूटकर इलाके की बिजली आपूर्ति छिन्न भिन्न हो गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
सर्वेक्षण विभाग के अनुसार टोंक, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, जयपुर में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और झौंकेदार हवाओं की गति 30-40 किमी प्रति घंटे हो सकती है। सर्वेक्षण विभाग ने बताया है कि इस समय कमजोर संरचनाएं हल्की और ढीली बंधी हुई वस्तुओं आदि में आंशिक नुकसान हो सकता है। इसलिए, मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का असर
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 14 और 15 जून को चक्रवाती तूफान का असर दिखाई देगा। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के कई जिलों में बारिश, आंधी आने की आशंका है. इसी कड़ी में 16 और 17 जून को बारिश और तूफान की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है.