Saturday, November 9, 2024

राजस्थान: भीलवाड़ा से शुरू हुई दो बसे, इन जिलों को मिलेगा फायदा

जयपुर। आने वाले समय में भीलवाड़ा से कोटा या फिर कोटा मार्ग पर गांव की तरफ जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भीलवाड़ा से कोटा के लिए नई बस सेवा शुरू की है जो सोमवार से आरंभ हो गई है। भीलवाड़ा की इस बस को 6 जिलों से गुजराती हुई देखा जा सकता है। भीलवाड़ा आगार प्रबंधन ने दो नई बसों का समय सारणी बनाया है, जिसमें एक बस आएगी तो दूसरी जाएगी। इस बस सेवा से भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर, ब्यावर, शाहपुरा और बूंदी जिले जुड़ेंगे।

भीलवाड़ा से रवाना होगी बस

संगठित रूप से भीलवाड़ा आगार के मुख्य प्रबंधक पूर्णेन्द्र शर्मा ने बताया कि नई बस से 6 जिलों के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। बस भीलवाड़ा से रात सवा 8 बजे रवाना होगी और बिजौलियां होकर कोटा रात 12 बजे तक पहुंच जाएगी। बस रात में कोटा में रुकेगी और अगले दिन सुबह साढ़े 6 बजे रवाना होगी। वहां से बूंदी 7.30 बजे, शक्करगढ़ 8.15 बजे, जहाजपुर 9 बजे, शाहपुरा 10 बजे, बिजयनगर 11.30 बजे, रामगढ़ 12.15 बजे और ब्यावर दोपहर 1 बजे तक पहुंचेगी। वहाँ डेढ़ घंटे के ठहराव के बाद दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी

ब्यावर-शाहपुरा भी जुड़े

बता दें कि नए बने जिले भी इन बस के माध्यम से शाहपुरा और ब्यावर के गांव भी जुड़ जाएंगे। जिससे इन ग्रामीण क्षेत्रवासियों को भी लाभ मिल सकेगा। इससे उनके यात्रा करने का रास्ता और यात्रा भी सरल हो जाएगी। मुख्य प्रबंधक पूर्णेन्द्र शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा से यह बस सुबह छह बजे चलेगी। यहां से आसींद 7.30, ब्यावर 9 बजे पहुंचेगी। यहां आधा घंटे ठहराव के बाद 9.30 बजे चलकर रामगढ़ 11.15, बिजयनगर 12, शाहपुरा 1.30, जहाजपुर 2.30, शक्करगढ़ 3.15, बूंदी 4, कोटा 5 बजे, बिजौलियां 7.45 और भीलवाड़ा रात 10 बजे पहुंचेगी।

Ad Image
Latest news
Related news