जयपुर। मंगलवार रात अजमेर के एक होटल में होटल कर्मचारियों से मारपीट के मामले में सरकार ने आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई समेत 8 लोगों को निलंबित कर दिया। यह घटना हाईवे पर स्थ्ति मकराना राज होटल पर हुआ था।
मारपीट मामले में IAS-IPS निलंबित
बता दें कि अजमेर में होटल कर्मचारियों से पिटाई के मामले में आईएएस गिरधर व आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई की गिरफ्तारी हो सकती है। गेगल थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपी चिह्नित हो चुके हैं। आरोपियों में से आईएएस-आईपीएस समेत आठ को अब तक निलंबित कर दिया गया है। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ मामले की जांच कर रहे हैं।
IPS पर पहले लगा रेप का आरोप
जानकारी के अनुसार आईपीएस सुशिल कुमार पर रेप का आरोप भी लग चुका है. दरअसल 2019 दिसंबर महीने में एक युवती ने जोधपुर के देवनबागार ठाणे में रिपोर्ट दी थी कि वर्ष 2017 में उसकी सगाई बीकानेर के लालगढ़ रामपुरा कॉलोनी निवासी सुशील कुमार से हुई थी. युवती ने बताया कि 2018 में सुशील सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी के लिए जोधपुर आया था. यहां पर उसने युवती के साथ बलात्कार किया। इसी दौरान उसका आईपीएस में चयन हो जाता है. वहीं 2019 में जून महीने में ट्रेनिंग के दौरान सुशिल ने पीड़िता को सगाई तोड़ने का मैसेज किया। जिसके बाद परिजनों ने भी समझाने का काफी प्रयास किया मगर असफल रहे.
आरोपी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज
बता दें कि पुलिस ने आरोपी आईपीएस के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था. युवती के परिजनों ने आरोपी पर 40 ग्राम सोना और करीब आठ लाख रुपऐ हड़पने का आरोप भी लगाया। जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी। जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पूर्व बिहार की रहवासी एक युवती प्रशिक्षु ने शुशील कुमार के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था. युवती की तरफ से दिल्ली सेंट्रल स्थित रंजीत नगर थाने में 18 दिसंबर को बयान दर्ज हुआ था. वहीं आगे की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी.