Sunday, November 3, 2024

व्हाट्सप्प लेकर आ रहा ये नया फीचर, लोगों को मिलेंगे कई फायदे

जयपुर। सोशल मीडिया उजर्स के लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दें कि व्हाट्सप्प एक नया फीचर लाने वाला है. उजर्स को अब डेस्कटॉप वर्जन पर व्हाट्सप्प का मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा। फिलहाल मोबाइल ऐप पर मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन तो आता है मगर डेस्कटॉप पर नहीं।

व्हाट्सप्प लांच करेगा नया फीचर

जानकारी के अनुसार व्हाट्सअप अब डेक्सटॉप वर्जन पर भी मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर शुरू करने की तैयारी में है. WABetaInfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप के इस नए सुविधा का अभी टेस्टिंग जारी है। इस ऐप को डेस्कटॉप वर्जन के बीटा वर्जन 2.2323.1.0 पर देखा जा सकता है। बहुत जल्द मेस्सेंजिंग ऐप व्हाट्सप्प लोगों के लिए यह फीचर लांच करने वाला है. जल्द ही व्हाट्सप्प वेब पर अब call back फीचर दिखाई देगा। यह फीचर वॉयस और वीडियो कॉल दोनों के लिए होगा।

चैट जीपीटी जैसा ऐप लाने की तैयारी

बता दें कि व्हाट्सप्प वेब पर अब कॉल बैक का प्रॉम्प्ट दिखाई देगा। वहीं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के ट्रेंड को देखते हुए अब मिटा भी अपने व्हाट्सएप और फेसबुक के लिए चैट जीपीटी जैसा चैटबॉट लाने की तैयारी कर रहा है।

व्हाट्सएप ने जारी किया नया अपडेट

व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है. इस नए अपडेट के बाद डिसअपीयर्ड मैसेज के लिए इंपोर्टेंट मैसेज सेव करने की सुविधा भी दी है। नई सुविधाओं को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। लेकिन, यह एक क्रमिक रोलआउट है, इसलिए व्हाट्सएप के सभी एंड्रॉयड यूजर्स तक पहुंचने में अभी समय लग सकता है. जिन लोगों के पास यह सुविधा उपलब्ध हो गई है वो इसे प्ले स्टोर के डाउनलोड कर सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Related news