भोपाल। बिपरजॉय तूफान के प्रभाव से राजस्थान के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर जिले में तेज बारिश हो रही है। यहां 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
बिपरजॉय चक्रवात के कारण बारिश का दौर जारी
बिपरजॉय चक्रवात के कारण राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। 17 जून को सुबह 8:30 बजे दर्ज बारिश के अनुसार पिछले 24 घंटों में बाड़मेर, सिरोही, जालौर और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है। माउंट आबू सिरोही में भारी बारिश दर्ज की गई है।
इन जगहों पर दर्ज हुई इतनी बारिश
माउंट आबू, सिरोही: 210
माउंट आबू, तहसील, सिरोही: 135
सेड़वा, बाड़मेर: 136
रानीवाड़ा, जालौर: 110
बीदासर, चूरू: 76
रेवदर, सिरोही: 68
सांचौर, जालौर: 59
पिंडवाड़ा, सिरोही: 57.2
गिरवा, उदयपुर: 49
गुंदा, उदयपुर: 49
जालौर: 47
जसवंतपुरा, जालौर: 46
सिणधरी,बाड़मेर: 46
डीडवाना नागौर: 23
बाड़मेर: 39
चौहटन, बाड़मेर: 39
आबूरोड, सिरोही: 38
कोटडा, उदयपुर: 35