Thursday, November 21, 2024

राजस्थान में बिपरजॉय तेज गति से अग्रसर, रविवार को जारी हुआ रेड अलर्ट

जयपुर। प्रदेश में बिपरजॉय तूफान की एंट्री हो चुकी है और अब राजधानी जयपुर, कोटा समेत अन्य जिलों में भारी बारिश होने से कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

आज का मौसम

आपको बता दें कि भयानक चक्रवात बिपरजॉय तूफान ने गुजरात के बाद अब राजस्थान में एंट्री की है. प्रदेश में प्रवेश करने के बाद तूफान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार 17 जून की रात को पाली, बाड़मेर जिले में भारी बारिश होने से कई स्थानों पर बाढ़ के हालात हो गए हैं. जिसके बाद रेस्क्यू के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया. भारी बारिश के चलते बांध टूट गए. यह तूफान काफी तेज गति से प्रदेश में अग्रसर हो रहा है. हाड़ौती में भी तूफान का प्रभाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राजसमंद, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जयपुर, कोटा, सीकर, सवाईमाधोपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बालोतरा में भी हुई बारिश

बता दें कि बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्रों में बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिलने लगा है. पिछले 24 घंटों में 182 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 156 मिलीमीटर तक बरसात हुई है. अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है. निवार रात्रि 11 बजे तूफानी हवाओं के साथ तेज बरसात शुरू हुई जो सुबह 6 बजे तक जारी रही. समाचार है कि तूफानी हवाओं के चलते कोटड़ी के पास बालाजी मंदिर कोटड़ी के पास विद्युत पोल टूट गया. रातभर मोकलसर, समदड़ी, सिवाना,जसोल बालोतरा में बारिश लगातार जारी रही है। सिवाना के पहाड़ी इलाके से झरने बहने लगे है।

Ad Image
Latest news
Related news