Thursday, November 21, 2024

राजस्थान चुनाव को लेकर बीजेपी बना रही रणनीति, भाजपा CM फेस पर सस्पेंस बरकरार

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार है. जबकि आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा रणनीति बना रही है जानकारी के अनुसार सीएम फेस का नाम सामने आया है जो प्रधानमंत्री मोदी की पहली पसंद बताई जा रही है.

भाजपा सीएम फेस को लेकर चर्चा

आपको बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टियों द्वारा तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही है. जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बटती नजर आ रही है. वहीं चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का राजस्थान में सीएम फेस कौन होगा? यह अभी साफ नहीं हो सका है. सीएम फेस साफ होने तक फिलहाल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही बीजेपी का सीएम फेस के रूप में नजर आ रही हैं.

केंद्रीय मंत्री का नाम बना चर्चा का विषय

चर्चा है कि केंद्रीय नेतृत्व की पसंद एक केंद्रीय मंत्री पर टिकी है. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा का सीएम फेस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है वहीं सस्पेंस सीएम फेस को प्रधानमंत्री की पहली पसंद बताई जा रही है.

बीजेपी में बैठकों का दौर जारी

राजस्थान में भाजपा के द्वारा नए सीएम के नाम का खुलासा नहीं किया गया है मगर पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. वहीं सूचना है कि दिल्ली बीजेपी ऑफिस में पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई है, जिसमें राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान पार्टी ने आगे की रणनीति पर वार्ता करने के बाद कई फैसले भी लिए.

Ad Image
Latest news
Related news