जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजस्थान के भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य में जल जीवन मिशन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
भाजपा सांसद किरोड़ी लाला ने किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि राजस्थान के भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारी शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बजाय, हमें गिरफ्तार किया जा रहा है. विपक्षी दल की आवाज दबाई जा रही है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि अशोक नगर थाने के सामने पिछले कई दिनों से धरना दे रहे भाजपा सांसद किरोणी लाल मीणा को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार उन्हें चाकसू थाने ले जाया गया है. उनके साथ भारी मात्रा में उनके समर्थक मौजूद थे. थाने में पहुंचने पर समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल, 22 जून सुबह 9 बजे ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरना स्थल से नहाने के लिए जैसे वहां से रवाना हुए उसी वक्त पुलिस ने धरना स्थल को घेर लिया और खड़ी गाड़ियों को क्रेनों की मदद से उठा कर जब्त कर लिया जिसके बाद से वहां पर गहमागहमी का माहौल बन गया. फिर पुलिस उन्हें वहां से लगभग 50 किमी दूर चाकसू थाने ले गई है. जहां पर उनके समर्थक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए.
क्या था मामला ?
बीजेपी सांसद मीणा ने कल आरोप लगाया कि खनन विभाग में करीब 66 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. इसमें खनिज भंडार में 27 हजार करोड़ रुपये, रेत में 20 हजार करोड़ रुपये, अरावली पहाड़ियों में 10 हजार 800 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में 2500 करोड़ रुपये, जिंदल कोल में 2400 करोड़ रुपये, 2 हजार करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला शामिल हैं। आईआरसीसी घोटाले में 1 हजार करोड़ रुपये, सीमेंट ब्लॉक में 1 हजार करोड़ रुपये, स्टांप में 1 हजार करोड़ रुपये और सावर घोटाले में 200 करोड़ रुपये शामिल हैं. कुल घोटाला करीब 66 हजार करोड़ रुपये का है. वे इस मामले की एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे. इस दौरान उनकी मुलाकात जयपुर पुलिस कमिश्नर से हुई, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका.